Loading

  • Concentration, Memory & Mind Development; Creative & Scientific Thinking; Smart Study to Get More Than 90% Marks; Success in competitive Exams, Business & Love; Happy & Healthy Living; Relaxation & Fear Removal; Setting, Focusing & Achieving Goals - Thanks

सुफलता क्या है?

सुफलता आगे बढ़ने के सही दिशा का नाम है। सुफल शब्द से सुफलता बना है। सुफल दो शब्दों ‘सु+फल’से मिलकर बना है। अतः सुफलता का अर्थ हुआ सही परिणाम देने वाला कार्य। पूरी भारतीय संस्कृति एवं आदि ग्रन्थ (जैसे-वेद, गीता इत्यादि) सुफलता देने वाले हैं। एक छोटे से उदाहरण से भारतीय एंव पश्चिमी सभ्यता में अंतर स्पष्ट हो जायेगा।

image
image

सुफलता और सफलता में क्या अंतर है?

सुफलता अपने आप को सही मार्ग पर ले जाने का नाम है। सफल तो अनेकों लोग हैं, परंतु किसी समाज या देश की पहचान वहां कितने लोग सुफल हुए इससे होती है। जैसे फल तो अनेकों हैं, परंतु इस धरती पर हमारी तलाश केवल सुफल की होती है।

सुफलता को कैसे प्राप्त करें?

यह एक यक्ष (कठिन) प्रश्न है। इस प्रश्न का हल कुछ इस तरह है- यदि आप आगे बढ़ने का सूत्र जानना चाहे और उसका जवाब हो कि ‘‘आगे बढ़ने का सबसे अच्छा सूत्र ‘कोई सूत्र नहीं’ है’’ – “नो रूल इज द गोल्डन रूल!” इसको बोलना आसान है, परन्तु समझाना कठिन है।

image
image

विश्वास की पूंजी को कैसे प्राप्त करें?

विश्वास की पूंजी का अर्थ है कि आपके अन्दर विश्वास काफी मात्रा में है। यदि आपके अन्दर विश्वास रूपी पूंजी है, तो आप कोई भी चमत्कार कर सकते है तथा आप सुफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

carpet cleaning palm beach
THANKS FOR YOUR VISIT ON ABOVE NUMBER